Sushanta Singh Rajput के Birthday पर जानिए उसके बारे में
Sushant singh Rajput
Sushanta Singh Rajput एक लोकप्रिय अभिनेता होने के साथ वो IIT में भी rank कर चुके है। उसका All India Rank आया था 7 th में । इसके अलावा वो मल्टीटैलेंटेड भी थे , इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के साथ साथ वो वो एक अच्छे अभिनेता भी थे।
Sushant singh Rajput – आज अगर सुशांत सिंह राजपूत हमारे साथ होते तो वो करीब 40 साल के आसपास होते। सुशांत सिंह ने अभिनय के शुरुआत में ही दर्शकों को लुभाय रखी। दर्शकों के दिल पर एक अलग ही जगह बनाए हे।
Sushant singh Rajput का Rank
सुशांत सिंह ने All India पर Air 7 रैंक है। और mechanical engineering में दाखिल हुआ था, इसके अलावा और कोई डिग्री उसके पास नहीं थी।
Film जगत की शुरुआत
सुशांत ने All India में 7 रैंक किया था 2003 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की enterence एग्जाम पर । और इसके बाद ही उन्होंने बेरी जॉन की थियेटर पर भी काम शुरू कर चुके थे।
Delhi college of engineering छोड़ने के बाद
दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज को छोड़ ने के बाद 2006 पर दिल्ली से मुंबई आ गया अपना सपना लेने उसके बाद उन्होंने नादिरा बब्बर थियेटर ग्रुप को ज्वाइन किया।
Ekta Kapoor का साथ
Ekta Kapoor एक इंडियन फिल्म producer है उन्होंने साल 2008 में सुशांत को “किस देश में है मेरा दिल ” tv serial में अभिनय करने का मौका दिया। इससे पहले सुशांत छोटी नौकरियों करता था ।